हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर समाने आ रही है।खबर है कि इन चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।
तंवर ने ट्वीट कर लिखा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से लंबे समय तक विचार-विमर्श के बाद मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी लिखा कि उनके इस्तीफे की वजह कांग्रेसी और जनता अच्छी तरह से जानते हैं।
आपको बता दें कि तंवर ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर पुराने लोगों को नजरअंदाज कर नए लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया था।
तंवर ने यह भी आरोप लगाया था कि सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया है। उन्होंने कहा, ‘पांच साल तक हमने कांग्रेस के लिए खून-पसीना बहाया। हरियाणा का नेतृत्व खत्म हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे और हाल ही में पार्टी में शामिल हो गए।’