Airtel और Vodafone idea के साथ Jio ने भी की कॉल रेट्स बढ़ाने की घोषणा
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी अपने यूजर्सों को झटका दिया है। दरअसल, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपनी सेवाएं दरें बढ़ाने की घोषणा की साथ ही अब रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा की है।
बता दें कि जियो ने कहा है कि वह दर में वृद्धि इस तरह करेगा ताकि डेटा उपभोग पर प्रतिकूल असर न पड़े। फिलहाल सबसे सस्ती दरों पर सेवाएं दे रही रिलायंस जियो ने अपने एक बयान में कहा कि वह अगले कुछ सप्ताह में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने वाली है।
हैरानी की बात तो ये है कि एक दिन पहले ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वे दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने वाली हैं। जियो ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन पर संभवत: परामर्श की शुरुआत करने वाला है।