दुर्गा पूजा देखने गए मासूम बच्चे की हुई मौत
जहां एक तरफ विजयादशमी के त्यौहार की धूम मची हुई है तो वहीँ दूसरी ओर एक गांव में मातम छाया हुआ है। दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने जा रहे बच्चे पर अचानक से हुई घटना में उसने अपनी जान गवा दी। इसके कारण फिल्हाल गांव में कोई त्यौहार मनाया नहीं जा रहा है। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
दरअसल, यह मामला उत्तरप्रदेश में हिसं कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव का है। यहां गुरुवार की रात गांव के 6 बच्चे दुर्गा पूजा देखने जा रहे थे। जिस रास्ते से वे सभी गुजर रहे थे वहीँ बीच में रामनरेश सिंह इंटर मीडिएट कालेज भी पड़ जाता है। इस कॉलेज के बराबर में ही दुर्गा पूजा का पंडाल स्थापित किया गया है। वे सभी बच्चे उसी पंडाल में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि अचानक उनके साथ एक भयानक दुर्घटना घट गई।
जब बच्चे कॉलेज के सामने से गुजर रहे थे तो पहले से हिल रहा कॉलेज का गेट उनके ऊपर गिर पड़ा। गेट के नीचे तीन मासूम बच्चे दब गए। इसके बाद बाकी बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिवारवालों और बाकी के परिजनों को दे दी। इसकी सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गए। लेकिन एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे मण्डलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में राजमनी के पांच साल के बेटे अर्जुन ने अपना दम तोड़ दिया। वहीँ दूसरी ओर बाकी दो घायल मासूम बच्चों को भी सीएचसी से इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
उधर अर्जुन की मौत की खबर मिलते ही बाकी परिजनों में कोहराम-सा मच गया। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।