जानिए किन फिल्मों ने बनाया “Fashion trend”
बॉलीवुड का न सिर्फ फिल्मों से बल्कि फैशन से भी गहरा रिश्ता हैं। ज्यादातर पहनने ओढ़ने का तरीका काफी हद तक सितारों द्वारा सेट किया जाता हैं। जिसे बाद में दर्शक अपने निजी जिंदगी में अपनाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने स्टाइल और फैशन के मामले में भी लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं।
फिल्म की एंड का ने फॉर्मल फैशन के मामले में फ्रेश नज़रिया पेश किया था। देखा जाए कि जितनी स्टाइल से करीना ने फिल्म में एक चमकीला लहंगा पहना था, उसे देखने के बाद बेज और ब्लैक कपड़े पहनने वाली लड़कियां भी ऐसे कपड़े पहनने से नहीं हिचकेंगी।
फिल्म बेफिक्रे में टाइटल की ही तरह वाणी कपूर ने भी खुद को बेफिक्रों की तरह कैरी करने का नया अंदाज़ पेश किया था। डंग्री, डेनिम शॉर्ट्स, स्टाइलिश बूट्स और स्नीकर्स में एक्ट्रेस ने समर फैशन ट्रेंड सेट कर दिया था। इसके अलावा, उनके हेयरकलर को भी खूब पसंद किया गया था।
फिल्म कपूर एंड संस में शिफ्ट ड्रेस, ढीले-ढाले टॉप्स, ओवरलेज़, हाई-राइज़ बूट्स, चप्पल जैसे हल्के फुल्के ड्रेस में किरदार नज़र आए थे। इस फिल्म में सभी किरदारों की स्टाइलिंग इस तरह की गई कि आम इंसान उसे आराम से और बजट के भीतर अपना सकता हैं।